23 अप्रैल 2025 - 15:57
पॉप की गद्दी संभाल सकते हैं इराक़ के कार्डिनल लुइस साको

अगर अगला पोप मध्य पूर्व से होता है, तो ये हाल ही में जारी फिलिस्तीनी नरसंहार में बड़ा बदलाव ला सकता है। पोप फ्रांसिस भी फिलिस्तीन की आजादी के समर्थक रहे हैं और ज़ायोनी हमलों का लगातार विरोध करते रहे हैं। 

रोमन कैथोलिक के प्रमुख धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर दुनियाभर में इंतेजार हो रहा है। पॉप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी कौन होगा इसको लेकर अलग दावे किए जा रहे हैं और दुनिया भर से लोग अपने-अपने पसंदीदा पादरी को उत्तराधिकारी का समर्थन दे रहे हैं। इस बार ईसाई देशों से ही नहीं पादरी की दावेदारी मुस्लिम देशों से भी ठोकी जा रही है। इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने बगदाद स्थित चाल्डियन कैथोलिक चर्च के प्रमुख को पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी बनाने के लिए अपना ‘अटूट समर्थन’ देने की पेशकश की है। अल सुदानी ने कहा कि 76 साल के कार्डिनल लुइस साको पोप फ्रांसिस की जगह लेने के लिए ‘मध्य पूर्व से एकमात्र नामित व्यक्ति’ होंगे। 

अल सुदानी ने कार्डिनल को ‘स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से सम्मानित’ बताया और कहा कि उन्होंने ‘शांति को आगे बढ़ाने और अंतर-धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके इसी काम के लिए उनको पोप बनाने की मांग की जा रही है।

अगर अगला पोप मध्य पूर्व से होता है, तो ये हाल ही में जारी फिलिस्तीनी नरसंहार में बड़ा बदलाव ला सकता है। पोप फ्रांसिस भी फिलिस्तीन की आजादी के समर्थक रहे हैं और ज़ायोनी हमलों का लगातार विरोध करते रहे हैं। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha